प्राइम टाइम/उदयपुर: सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत मावली तहसील की ग्राम पंचायत गादोली में शुक्रवार को आयोजित शिविर में 50 वर्ष पुराने जमीन विवाद का निस्तारण हुआ। उदयलाल पिता वगतावर, कन्हैयालाल, मोहनलाल पिता चतरभुज गुर्जर वगैरह के परिवार के लगभग 60 लोगों की ग्राम गादोली, तहसील मावली में करीबन 108 बीघा शामलाती भूमि खाते में दर्ज रेकार्ड है जिसका मौके पर बंटवाडा नही होने के कारण कई प्रकार की समस्याएं एवं आपसी विवाद होने की स्थिति बनी रहती थी। इस पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया एवं तहसीलदार मावली दिनेश कुमार यादव के प्रयासों से समस्त सह खातेदारान् द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर 2025 में उपस्थित होकर सहमति विभाजन करवाने हेतु प्रार्थना पत्र पेश किया गया। राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों के पूर्ण सहयोग से 108 बीघा खातेदारी भूमि का आपसी सहमति विभाजन पूर्ण हुआ। 108 बीघा खातेदारी भूमि का लगभग 50 वर्षों बाद बंटवाडा होने से सभी खातेदारान् को खुशी का एहसास हुआ और सभी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
