प्राइम टाइम/उदयपुर : द सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेजबानी में महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित हो रही 69 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक बालिका राइफल व पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में शनिवार बालिकाओं ने पूर्ण उत्साह, एकाग्रता व मनोयोग से अपने निशाने साधे और अपने इरादे जाहिर कर दिए कि वे किसी से कम नहीं हैं।
आयोजक निदेशक सुरेंद्र मालवी ने बताया कि प्रतियोगिता में अब तक 53 डिटेल्स के करीब 1000 निशानेबाज अपने कौशल का प्रदर्शन कर निशाने साध चुके है। प्रतियोगिता के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, प्रभारी प्रधानाचार्य जयदीप कोठारी, जालम सिंह सारंगदेवोत, भूपेंद्र कौर अरोड़ा, दिलीप जैन, राकेश पालीवाल, अर्जुन सिंह झाला, हरीश वैष्णव आदि ने निशानेबाजों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की।
Ñ
