प्राइम टाइम/उदयपुर: पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि थाना गोगुन्दा में सरकारी स्कीम में पैसा दिलाने का झांसा देकर 05 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटोर्नी व रजिस्ट्री करवाने व जमीन के पेटे बैंक में रूपये जमा करवाने के बाद पुन: निकालकर हडप लेने के आरोप में आरोपी प्रकाश पिता तख्ताराम गमेती, उम्र 32 साल निवासी गोगुन्दा को गिरफ्तार किया गया गया है। प्रकरण का अनुसंधान सूर्यवीर सिंह राठौड, वृताधिकारी, वृत गिर्वा द्वारा किया जा रहा है। आरोपी का 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
आपको बता दे प्रार्थी कसाल पिता मग्गा भील, हीरा पिता बाला भीठा, चुन्नीलाल पिता भजाराम भील, भूरकी बाई पत्नी नंदा भील, बसंती पुत्री नंदा भील, भैरूलाल पिता नन्दा भील निवासी खेरावास, दादिया पुलिस थाना गोगुन्दा ने पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के समक्ष कार्यवाही हेतु परिवाद पेश किया, जिसमें बताया कि ईसवाल में उनकी 5 बीघा जमीन है। इस जमीन पर सरकारी सहायता की राशि दिलाने की बात कह कर आरोपीगण उन्हें अपने साथ लेकर गये तथा सरकारी सहायता दिलाने की बात कह कर उनकी भूमि की धोखे से पावर ऑफ अटॉर्नी व रजिस्ट्री के द्वारा जमीन उदयपुर युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बालू भील व उसकी पत्नी कमला के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी। आरोपीगण ने प्रार्थीगण के खाते में 6 लाख रुपये जमा करवाये व ई-मित्र से वापस निकलवा लिये और मात्र तीस हजार रूपये प्रार्थीगण को दिये। उक्त जमीन धोखे से निकलने के बारे में पता चलने पर प्रार्थीगण ने पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के समक्ष परिवाद पेश किया। जिस पर थाना गोगुन्दा पर प्रकरण दर्ज कर गोपाल स्वरुप मेवाडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुसंधान सूर्यवीर सिंह राठौड, वृत्ताधिकारी गिर्वा द्वारा अनुसंघान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के बाद आरोप सही पाये जाने पर अभियुक्त प्रकाश गमेती को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान से अन्य आरोपीगण मसाला गैंग के गिरीश सिंह निवासी छिपाला, नरेश मेघवाल निवासी छिपाला, बालूलाल गमेती निवासी रामा, गणेश गमेती निवासी रामा,
दिनेश जोशी निवासी बडगांव, राकेश कुमावत निवासी शम्भुपुरा चित्तौडगढ हाल देवाली उदयपुर, लोकेन्द्र सिंह निवासी वाघेरी, सागवाडा व अन्य साथियों को नामजद किया गया है।
प्रकरण में आरोपीगण बालू भील के विरूद्ध पूर्व में 6 प्रकरण, गिरीश सिंह के विरूद्ध 5 प्रकरण व प्रकाश गमेती के विरूद्ध हत्या का एक प्रकरण दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किये गये है। नामजद सभी आरोपीगण की तलाश जारी है।

