Explore

Search

November 11, 2025 4:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गोगुन्दा क्षेत्र में सरकारी स्कीम में पैसा दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने व जमीन के पेटे बैंक में रूपये जमा करवाने के बाद पुन: निकालकर हडप लेने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी “अमृतारंभ-2025”का आयोजन

प्राइम टाइम/गोगुंदा: कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा में फ्रेशर पार्टी “अमृतारंभ-2025” का आयोजन किया गया। बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोद्द ‘अमृतारंभ-2025’ का आयोजन कला आश्रम के रंगमंच पर किया गया। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री एवं विशिप्ट अतिथि संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. हृदया खत्री, सीईओ टी तंत्रम प्रा लि. की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा एवं गणपति वंदना के साथ हुई। स्वागत श्रृंखला में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश खत्री एवं विशिप्ट अतिथि डॉ. सरोज शर्मा का स्वागत बी.ए.एमएस. के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं उपरणा ओढ़ाकर कर पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य के साथ समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सर्वप्रथम आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, संगीत, कविता पाठ एवं नाट्य अभिनय जैसी विविध प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमु्ध कर दिया। यह कार्यक्रम नए छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव प्रदान करेगा। ‘अमृतारंभम-2025’ कार्यक्रम में रेम्प शो में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कुल 5 टीमें थी जिसमें सभी ने उत्कुप्ट प्रस्तुतियां दी। ‘अमृतारंभम-2025’ के मिस्टर फ्रेशर अंकुर सोनी एवं मिस फ्रेशर राधिका सिंह भाटी बनी तथा मिस रनरअप में दुष्यन्त सोलंकी एवं मिस्टर रनरअप में रूद्राक्षी खत्री रहे। मिस्टर फ्रेशर एण्ड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता के सम्मानित जज कला आश्रम फाउण्डेशन की पेट्रोन ट्रस्टी डॉ. सरोज शर्मा, मनजीत के. बंसल, डॉ. गरिमा जोशी, डॉ. शिल्पा नाहर एवं दिव्यानी सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!