Explore

Search

December 1, 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

आईआईएफएल फाउंडेशन के सहयोग से एमबी अस्पताल में लगी अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को वेटिंग लिस्ट से मिलेगी मुक्ति, होगी सटीक और त्वरित जांच, पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने किया नई सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

प्राइम टाइम/उदयपुर : पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। आईआईएफएल फाउंडेशन के सहयोग से लगी इस नई मशीन से मरीजों को लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी और सटीक व उन्नत जांच होने से समय पर उनका उपचार हो पाएगा।

उद्घाटन अवसर पर कटारिया ने कहा कि, “पीड़ित मानवता की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान है।” उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए फाउंडेशन के इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण राजस्थान ही नहीं अपितु मध्य प्रदेश के बड़े इलाके से मरीज यहां इलाज करवाने आते हैं। नई मशीन उन सभी मरीजों के लिए वरदान साबित होगी।

उद्घाटन समारोह में आईआईएफएल समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष निर्मल जैन, फाउंडेशन की निदेशक मधु जैन, उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ विपिन माथुर, डॉ. कुशल गहलोत, एम बी अधीक्षक डॉ. आर. एल.सुमन, डॉ. एन. कर्दम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बेहतर होगी जांच क्षमता

डॉ विपिन माथुर ने कहा कि नई सीटी स्कैन मशीन के जुड़ने से अस्पताल की जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। पूर्व में 1995 में एमबी अस्पताल में श्री कटारिया के हाथों ही पहली बार सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन हुआ था। तत्पश्चात 2006 में नई मशीन ने उसका स्थान ले लिया था। अब इस अत्याधुनिक मशीन से सटीक एवं टीवी जांच के माध्यम से अस्पताल की जांच क्षमता और भी बेहतर हो जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!