Explore

Search

December 1, 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

टेंट हाउस में काम करने वाले मजदूरों ने बनाई यूनियन, बनाए कई नियम

प्राइम टाइम/गोगुंदा: देवला में टेंट हाउस में काम करने वाले मजदूर भाइयों को मीटिंग का सरस्वती मां की पूजा व माल्यार्पण करके विधिवत शुरुआत हुई। इस मीटिंग में पाली ,सिरोही ,उदयपुर जिले से श्रमिकों ने भाग लिया। मीटिंग में टेंट में कार्य करने पर टेंट मालिकों द्वारा मजदूरों का शोषण करने की बात खुल कर सामने आई। मजदूरों ने दिन के समय सही से वेतन देने और रात के समय अधिक काम तथा कम रुपए देने का आरोप  लगाया। रात के समय काम के बदले कम रुपए देने और काम करते समय ऊपर से गिरने पर मजदूरों की इलाज नहीं करने की बात सामने आई। मीटिंग में 15 नियमों पर सहमति बनी।  जो पूरे राजस्थान और आस पास के राज्यों में काम करने पर लागू होंगे।

मंच संचालन आदिवासी मंच ब्लॉक कोटड़ा के युवा अध्यक्ष रावता राम गरासिया ने किया। युवा अध्यक्ष गरासिया ने कहा कि सभी मजदूर भाइयों को एकजुटता में रहकर सुख दुख में साथ रहने और सोशल मीडिया पर इन 15 नियमों का प्रसार प्रचार कर मजदूरों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। सभी ने रात को प्रति घंटे के हिसाब से देने की मांग की। मजदूर यूनियन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। आदिवासी विकास मंच के कार्यकर्ता सोहन लाल ने सभी मजदूरों को अधिक से अधिक श्रमिक डायरी बनवाने की बात की। अगली मीटिंग गोगुंदा करने का निर्णय सभी ने लिया। मीटिंग का समापन अमर सिंह सई कला ने सभी को धन्यवाद ओर ओजस्वी भाषण के साथ किया ।
इस दौरान मजदूर संघ के हंस राम, झाला राम, अम्बा राम, रेशमा राम, रमेश कुमार , पिंटा राम, हरीश कुमार , दिता राम गरासिया रोड़ा राम और सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!