प्राइम टाइम/गोगुंदा: उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा हाइवे 162E पर सादड़ा गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मजदूर को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने डिटेन कर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। सायरा, गोगुंदा और केलवाड़ा थाना पुलिस सहित गिर्वा डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की जा रही थी, तब ही ग्रामीणों ने पहाड़ी से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक महिला कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सायरा थाना के सहायक उपनिरीक्षक भंवर सिंह को ज्यादा चोट लगी है जिन्हें तुरंत गोगुंदा सीएचसी लाया गया ओर इलाज शुरू किया। गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह को भी पत्थर लगे। मौके पर पहुंची सायरा, गोगुंदा, केलवाड़ा थानों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि हादसे में कटार ग्राम पंचायत के जागड़ों की भागल निवासी अंबालाल (28) पुत्र खेमाराम गमेती की मौत हो गई। वह कटार से मजूदरी के लिए उदयपुर पहुंच रहा था। तब ही पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। कार ने युवक को 20 फीट तक घसीट दिया।
पथराव में दो अधिकारी व 5 जवान हुए घायल, सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह को आए टांके

डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने रोड जाम किया हुआ था। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया तो मुझे भी चोट लगी। उन्होंने कहा कि सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह, गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह को भी चोट लगी है। कुल 7 पुलिसकर्मी घायल हुए। पथराव में भंवर सिंह को ज्यादा चोट लगी। पत्थर लगने से उन्हें टांके आए।
गोगुंदा एसडीएम भैसारे, गिर्वा डीवाईएसपी राठौड़, सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता के निर्देशन में हुआ पोस्टमार्टम
गुस्साए ग्रामीणों के पथराव के बाद पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर आंसू गैस के घोले दागे। पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले कुछ नेताओं के साथ असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने कई उपद्रवियों की बाइक और चारपहिया वाहन भी जब्त किए है। गिर्वा डीवाईएसपी ने बताया कि उपद्रव मचाने ओर पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने साथ ही पुलिसकर्मियों को घायल करने के मामले में आरोपियों पर नियमानुसार का कार्यवाही की जा रही है।

