Explore

Search

November 11, 2025 4:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गोगुन्दा क्षेत्र में सरकारी स्कीम में पैसा दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने व जमीन के पेटे बैंक में रूपये जमा करवाने के बाद पुन: निकालकर हडप लेने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डी.एस.टी. व पुलिस की बड़ी कार्यवाही: भूमिगत टेंक पर पेट्रोल पम्प मशीन लगाकर बायोडीजल बेचते एक अभियुक्त गिरफ्तार, बायोडीजल भरे 02 टेंक जब्त

उदयपुर डीएसटी टीम एवं पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध बायो डीजल भण्डारण करने एवं बेचने की सूचना पर टीडी की नाल में स्थित रामदेव होटल के पास पहुचे। जहां पर रामदेव होटल के पीछे भूमिगत टेंक पर पेट्रोल पम्प मशीन लगाकर वाहनों में अवैध रूप बायोडीजल भरा जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा रसद अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर प्रवर्तन अधिकारी निशा मुन्दड़ा व सिनियर एरिया सेल्स मेनेजर श्रवण पुडी मौके पर आये। तत्पश्चात रामदेव होटल के पीछे जाकर देखा तो पेट्रोल पम्प मशीन लगाकर वाहनों में पेट्रोलियम पदार्थ भरने के लिए नोजल लगी हुई है तथा पेट्रोल पम्प मशीन के दोनो तरफ अमाउण्ट, रेट व मात्रा की डिस्पले लगी हुई थी। मशीन को चुनाई कर स्थाई रुप से लगा रखी थी। टीम द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ को भूमिगत टेंक से बाहर निकाल कर दो लोहे के ड्रमों में भराया गया। जिसमें प्रति ड्रम मात्रा 220 लीटर पाई गई। मौके पर एक व्यक्ति मौजुद मिला जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम नवीन प्रकाश पिता मोहनलाल निवासी बनोडा थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर बताया। मौके पर मिले तरल पदार्थ के बारे में पुछा तो बताया की उक्त पेट्रोलियम पदार्थ दस्तक कम्पनी से लाकर यहां पर अवैध रूप से बेच रहा हुं। बायोडिजल का अवैध तरीके से भूमिगत टेंक में भण्डारण कर पेट्रोल पम्प मशीन लगा कर वाहन चालकों को बेचना दण्डनीय अपराध होने से नवीन प्रकाश को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!