Explore

Search

November 11, 2025 4:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गोगुन्दा क्षेत्र में सरकारी स्कीम में पैसा दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने व जमीन के पेटे बैंक में रूपये जमा करवाने के बाद पुन: निकालकर हडप लेने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सुने मन्दिर व मकानों मे चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

प्राइम टाइम/गोगुंदा: उदयपुर जिले के सायरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षैत्र में स्थित सुने मकानों और मंदिरों में चोरी और लुट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी भोलीराम पिता मगन लाल जोशी निवासी सेमड ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि वो सेमड गांव स्थित जैन मन्दिर मे पुजारी है।वारदात की सुबह जब वो पुजा करने हेतु मन्दिर मे गया तो मन्दिर का ताला टुटा हुआ मिला वहीं मन्दिर के अन्दर जाकर देखा तो मन्दिर के अन्दर से भगवान आदिनाथ का चांदी का मुकुट जिसके उपर सोने की परत चढी हुयी थी एवं पांच मुर्तियां जो पंच धातु की बनी हुई थी, 02 कलश ,01 थाली , 10 कटोरे जर्मन धातु के बने हुये व ईन्वर्टर व दान पेटी का ताला टुटा हुआ था। जब उसने अन्दर जाकर देखा तो नकदी गायब थी। पुजारी के अनुसार रात्री के समय कोई अज्ञात चोर आये व मन्दिर का ताला तोडकर उक्त सामान चोरी कर ले गये। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड हेतु टीमों का गठन किया। थानाधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा तकनिकी साधनों व मुखबीरों की सुचना पर कार्यवाही कर एक आरोपी रमेश गरासिया को डीटेन किया। उससे पुछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त वारदात कारित करना स्वीकार किया व गांव कमोल मे जैन मन्दिर व अन्य दो मन्दिरों में से मुर्तिया व चांदी के छत्तर व अन्य सामान चुराना व गांव नान्देशमा मे जैन मन्दिर व एक अन्य मन्दिर मे से चांदी मुर्ति व नकदी चुराना स्वीकार किया। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त दोनो घटनाओं के लिए अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। आरोपी रमेश कुमार पिता नेनाराम गरासिया उम्र 30 साल निवासी वसारावाला फला निचला गोरिया थाना बाली जिला पाली को गिरफतार किया जाकर अनुसंघान जारी है।
कार्यवाही में सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत,हेड कॉन्स्टेबल यशवन्त सिंह झाला, सुखाराम, कॉन्स्टेबल नरपत राम, धर्मेन्द्र कुमार, लोकेन्द्र सिंह, काना पुरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!