Explore

Search

December 1, 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

SIR कार्यक्रम के तहत 100 फीसदी डिजिटलीकरण करने पर गोगुंदा विधानसभा के दो बीएलओ जिला स्तर पर हुए सम्मानित, गोगुन्दा वि.स. क्षेत्र के कुल 4 बीएलओ ने किया शत प्रतिशत कार्य पूर्ण

प्राइम टाइम/उदयपुर: 20 नवम्बर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो बूथ लेवल अधिकारियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 197 के बीएलओ सुरेंद्र पालीवाल और भाग संख्या 227 के बीएलओ महेंद्र सिंह राणावत ने अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने दोनों बीएलओ को उदयपुर कलक्ट्रेट स्थित डीओआईटी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र सौंप कर शानदार कार्य की सराहना की। इस अवसर पर एडीएम सिटी एवं ईआरओ उदयपुर जितेंद्र ओझा भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों में परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है।

उपखंड अधिकारी शुभम भैसारे ने इस अवसर पर कहा कि गोगुंदा विधानसभा के भाग संख्या 227 (झोलावास बूथ) के बीएलओ महेंद्र सिंह राणावत, भाग संख्या 192 (झालो का गुड़ा बूथ) के बीएलओ भगवान सिंह राजपूत एवं भाग संख्या 197 (झिंडोली बूथ) के बीएलओ सुरेंद्र पालीवाल, भाग संख्या 81 (अवानी बूथ) के बीएलओ फतेह सिंह चौहान ने भी SIR कार्यक्रम के तहत EF डिजिटलाइजेशन का 100% कार्य पूरा किया है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। इन चारों बीएलओ के कार्य से अन्य सभी बीएलओ को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने कार्यों में तेजी लानी चाहिए, चारों बीएलओ ने पूरी निष्ठा के साथ रात रात भर जागकर एसआईआर के फॉर्म को ऑनलाइन किया साथ ही उन्होंने आशा जताई कि आगामी एक दो दिनों में ओर भी कई बीएलओ शत प्रतिशत परिणाम देंगे। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ और उनके सहयोगियों से भी यही उम्मीद है कि वो इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करेंगे ताकि सभी कार्य समय पर पूरे हो सकें। इस दौरान निर्वाचन शाखा के सभी सदस्यों और बीएलओ ने भी जिला स्तर पर सम्मानित हुए बीएलओ और उनके सहायकों को बधाई दी।


बीएलओ को सम्मानित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!