प्राइम टाइम/गोगुंदा : कस्बे के एक निजी स्कूल के संचालक ने थाने के उपनिरीक्षक पर गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत उपखंड अधिकारी ओर थानाधिकारी को की है।
सेमटाल निवासी दुर्गेश पालीवाल ने बताया की शनिवार को थाने के उपनिरीक्षक हितेश यादव ने उसे मुकदमे के अनुसन्धान के लिए थाने बुलाया जिस पर वह अपने साथी स्कूल संचालक श्रवण सिंह के साथ थाने पहुंचा जहां एसआई द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच की ओर बाल पकड़कर सीने में लात मारी और थाने में बैठा दिया जहां उसकी तबियत खराब हो गई तो चिकित्सालय ले जा कर इलाज करवाया ओर 151 में पाबंद करा कर छोड़ दिया। जिसके बाद प्राथी ने अपने अन्य स्कूल संचालकों को घटना की जानकारी दे कर बुलाया ओर उपखंड अधिकारी ओर थानाधिकारी को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इनका कहना है।
“दुर्गेश पालीवाल ओर उसके पिता के खिलाफ कोई मामला है जिसके अनुसन्धान के लिए कई दिनों से बुलाया जा रहा था लेकिन सहयोग नहीं किया जा रहा था। शनिवार को थाने आने पर एसआई ओर उसके बीच कहासुनी हो गई थी। मारपीट का आरोप गलत है”
श्याम सिंह चारण थानाधिकारी गोगुंदा।
